मन्दसौर। लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस पर्व गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के साथ मनाया गया। गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल, मुल्तानपुरा मंदसौर पर देशभक्ति से परिपूर्ण इस आयोजन में झंडा वंदन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की लायन साक्षी जैन ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल के संचालक श्री मसीहुद्दीन रतलामी ने देश की आजादी के बारे में बताते हुए अनुशासन स्वच्छता एवं देश भक्ति के लिए बच्चों को आव्हान किया। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के लायन विजय पलोड़, जॉन चेयरमैन ने अपने उद्बोधन में आजादी के अमृत महोत्सव जो कि 21 मार्च 2021 से साबरमती से शुरू हुआ 75 सप्ताह तक चलने वाले इस अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के  दिनेश बाबानी, अध्यक्ष संजय पारिख, सचिव संदीप जैन, हेमा बाबानी, साक्षी जैन, ओमप्रकाश प्रजापति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.