मंदसौर। संजीत में एक युवक द्वारा रुपारेल की युवती को भगाकर ले जाने के मामले में बूढा चौकी का घेराव शनिवार को किया गया था। इसके साथ ही हिंदू संगठनों ने ज्ञान भी दिया। आज संजीत बंद की तैयारी कर ली गई थी। लेकिन इसके पहले ही युवक युवती को पुलिस भीलवाड़ा से लेकर आई।
मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले रुपारेल की एक युवती को एक वर्ग विशेष का युवक बहलाफुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। इसको लेकर हिंदू संगठनों में खासा आक्रोश था। बूढा चौकी का घेराव किया गया। इसके बाद विभिन्न हिंदू संगठनों ने ज्ञापन भी दिए। बाद में आज संजीत बंद की तैयारी कर ली गई थी। जिसके बाद पुलिस एहतियातन यहां सुबह से ही मौजूद रही। इधर तीन दिन से हाथ पैर मार रही पुलिस को युवक-युवती के भीलवाड़ा होने की खबर मिली। इसके बाद पुलिस दोनों को वहां से लेकर आई। युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।