स्वच्छ एवं सुंदर डिगॉवमाली की परिकल्पना में सतत् वृक्षारोपण अभियान मिल का पत्थर साबित होंगा
मंदसौर। जनशिक्षा केन्द्र डिगांवमाली परिसर में लदुसा फाऊंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण जनजागृति हेंतु सतत् वृक्षारोपण अभियान अन्तर्गत 20 बड़े पौधे विभिन्न प्रजातियों के मजबुत ट्रीगार्ड के अंदर लगाये गये साथ ही हरे भरे एवं स्वच्छ डिगॉव माली के भाव को लेकर सतत् जनजागरण अभियान का संकल्प लेकर लदुसा फाऊंडेशन कृत संकल्पित है। प्रारंभ में माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि लदुसा फाऊंडेशन पर्यावरण की शुद्धी हेतु जनजागयकता फैलाकर वृक्षारोपण कर रहा हैं जो अत्यन्त सहरानिय है। आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसें आयोजन अतिआवश्यक है। ग्राम का विकास मेरी पहली प्राथमिकता हैं जिसमें एक मंदिर एक शमशान एक पनघठ एक चौपाल एक विचार के द्वारा समग्र विकास जनपद क्षेत्र के सभी ग्रामों में किया जायेगा। और गांवों को भी शहरो जैसी सुविधा युक्त बनाया जायेगा। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि दशरथ आंजना ने कहा कि गांव का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। साथ ही किये जा रहे वृक्षारोपण की सरहाना करते हुए श्री आंजना ने कहा कि स्वच्छ एवं सुंदर डिगॉवमाली की परिकल्पना में सतत् वृक्षारोपण अभीयान मिल का पत्थर साबित होंगा। प्राथमिक विद्यालय के पैवर ब्लाक बाउंड्रिवाल एवं किचन शेड की अनुमोदित फाईल ग्राम पंचायत से पास कराकर जनपद पंचायत को सौपी जायेंगी। विद्यालय परिसर के अंदर लगे पौधे विशाल वृक्ष का रूप् लेकर ताजी हवा प्रदान करेंगे।  पुर्व सरपंच हरिवल्लभ शर्मा एवं प्राचार्य जीवन कुमार शर्मा एवं जनशिक्षक गोपाल वीर ने संबोधित करते हुए शाला शैक्षणिक विकास की बात कही परिवारीक ग्रुप जनशिक्षा केन्द्र डिगॉवमाली के वरिष्ठ रमेशचन्द चौधरी ने कहा की हम सभी के प्रयासों से पौधे रोपण किया जा रहा हैं जो सरहानीय व अनुकरणीय है। लदुसा फाऊंडेशन के अध्यक्ष हरिओम वीर ने कहा कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एवं ग्राम पंचायत डिगगाव माली परिसर में भी टीम भावना से पर्यावरण बचाने हेतु सतत्् वृक्षा रोपण अभियान आयोंजीत करेंगे। अतिथियों का पुष्पमाला  से स्वागत किया गया। प्राथमिक विद्यालय के दो नन्हे बालको ने देशभक्ति गीत सुनए। शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा 2 बल्ब चार गमले तीन पैर पोच और दो  फुलदान विद्यालय को भेट किये। लदुसा फाऊंडेशन द्वारा 51 छात्र छात्राओं को कॉपी और बालपेन तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही शिक्षिका सीमा शर्मा को जन्म दिवस पर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रकाश बैरागी, गोपालवीर, कमलेश शर्मा मनीष पारिख शमसील परिहार, श्याम प्रजापती, रविन्द्रसिंह चुंडावत सीमा शर्मा, गायत्री घाकड़, रमेश चन्द्र चौधरी, लोकेन्द्र पर्सवाल, सत्यनारायण पाटीदार,  चौतन शर्मा, परविन मेव, लालीमा चपरोत, शसीकला राठौर, राजेन्द्र सज्जन, परसराम बसेर, अशोक शर्मा, नरेद्र कुमार वरूण सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता अनुशुईया शर्मा, विनिता जैन, तुलसी बाई मालवीय, विद्या कुंवर, शिव कन्या सुर्यवंशी सहित ग्रामवासी पालकगण एवं लदुसा फाऊंडेशन के अध्यक्ष हरीओम वीर, उपाध्यक्ष पुखराज मेहता, संयुक्त सचिव पंकज धाकड़, संरक्षक दिलिप धाकड़, कोषध्यक्ष अनिल धाकड़, विजय मेहता, श्यामलाल धकड़, संजय शर्मा, नारद शर्मा, गोपाल राव आदि उपस्थित थे। अंत मे नारद शर्मा गोपाल राव मित्र मण्डल द्वारा प्रचार्य जीवन कुमार शर्मा एवं प्राथमिक शिक्षक मनीष पारिख तथा सीमा शर्मा का पुष्प माता से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनीष पारीख सर ने किया अभार हरिओंम वीर मे माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published.