मंदसौर। शहर में कोरोना का संक्रमण दबे पांव बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार सुबह मिली रिपोर्ट में तीन मरीज मिले हैं अब कुल सक्रिय मरीज 24 हो गए है। हालांकि इनमें से अधिकांश लक्षण रहित है। इसके अलावा राहत की बात यह भी है कि जहां लगातार हर दिन कोरेाना पॉजीटिव मरीज मिल रहे थे। वहीं आज सुबह मिली रिपोर्ट में एक भी मरीज नहीं मिला। आज सुबह सात बजे 831 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मिली है। जिसमें पॉजीटिव मरीज नहीं मिला है। इधर जिस तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं और ठीक भी हो रहे हैं इससे लग रहा है कि यह संक्रमण समुदाय में फैल गया है। स्वास्थ्य विभाग भी बहुत ही कम सेंपल ले रहा है। इसका असर भी मरीजों की संख्या पर दिख रहा है। सोमवार को भी 415 सेंपल की जांच रिपोर्ट मिली थी तो मंगलवार को सुबह 315 सेंपल की ही जांच रिपोर्ट मिली है। जबकि ज्यादा से ज्यादा सेंपल लेने पर ही संक्रमण की वास्तविक स्थिति पता चल सकेगी। इधर जिले में विदेश से आए 178 लोगों में से प्रशासन को 172 ही मिले हैं। छह लोग अभी भी लापता ही हैं। अभी तक विदेश से आए चार लोग पाजिटिव मिले हैं।