रेनबो मूनस्टोन शक्ति और शांति का समन्वय  

रेनबो स्टोन एक बेहद खूबसूरत पत्थर है जिसमें सफेद रंग पर ब्लू और डार्क ब्लैक पैचेस होते हैं यह जितना देखने में सुंदर है उतना ही काम करने में भी अद्भुत है यह लैबराडोराइट फैमिली का स्टोन है और लगभग उसी के समान प्रभावी कार्य करता है इससे खुद को कनेक्ट करना थोड़ा कठिन जरूर है लेकिन एक बार कनेक्ट होने पर या आपके अंदर शक्ति का ऊर्जा का विस्फोट कर देगा साथ ही एकदम शांति और मधुरता आपके जीवन में लाने में भी  यह स्टोन सक्षम है

जब हम अपने अंदर नकारात्मकता का बोध अनुभव करते हैं तब यह स्टोन बेहद प्रभावी तरीके से हमारे अंदर सकारात्मकता का एक नया विचार पैदा करता है और हम उसके प्रवाह में बह जाते हैं यह स्वाधिष्ठान चक्र या सैक्रल चक्र पर कार्य करता है जो हमारी नाभि और जननांगों के बीच में स्थित होता है इसका बीज मंत्र है “वम” यह चक्र काम ऊर्जा फर्टिलिटी और उत्साह का चक्र भी कहा जाता है इस चक्र के एक्टिव होने से जीवन में अनेक प्रकार के आनंद और पारिवारिक सुख प्राप्त होते हैं  स्वादिष्ठान चक्र के  एक्टिवेट होने से आनंद स्वास्थ्य प्रोस्पेरिटी और काम ऊर्जा की बढ़ोतरी हम आसानी से अनुभव कर सकते हैं 

स्वाधिष्ठान चक्र के अनबैलेंस होने से हम गिल्टी शेंमफूलनेस , ईटिंग डिसऑर्डर याने खाने-पीने की गड़बड़ी और पारिवारिक सुख में कमी या चिड़चिड़ापन का अनुभव करते हैं स्वाधिष्ठान चक्र का रंग ऑरेंज कहा जाता है और इसका बीज मंत्र है “वम”

 क्रिस्टल को इस चक्र से एक्टिवेट करने के लिए और दोनों का सामंजस्य बिठाने के लिए आप जमीन पर इस तरह से बैठ जाएं कि जमीन से जुड़े रहें

 कंफर्टेबल मुद्रा में बैठ कर  हाथ में स्टोन को रखें स्टोन को कुछ देर के लिए अपने आज्ञा चक्र पर ले जाएं और वहां ध्यान करें आज्ञा चक्र में कुछ देर ध्यान करने के बाद आप स्वाधिष्ठान चक्र पर ध्यान केंद्रित करें और वम जो उस का बीज मंत्र है उसका उच्चारण लगातार करते रहे स्वाधिष्ठान चक्र को ध्यान में रखकर जब हम वह बीज मंत्र का उच्चारण करते हैं तो यह मेनिफेस्ट करें यह कल्पना करें कि एक ऑरेंज कलर की ऊर्जा ने आपके पूरे शरीर को ढक लिया है और वह शरीर के अंदर से सारे भावनात्मक अवरोध दूर कर रही है सारी नकारात्मक एनर्जी बाहर जा रही है और सारी सकारात्मक एनर्जी अंदर प्रवेश करके स्वाधिष्ठान चक्र को एक्टिवेट कर रही हैं जिससे हम पूर्ण आनंद की ओर बढ़ते हैं यदि आप जीवन में स्वास्थ्य आनंद समृद्धि और शांति एक साथ चाहते हैं तो रेनबो क्रिस्टल आप ही के लिए बना है इसे अनेक 

तरह से धारण कर सकते हैं और यह कई रूपों में बाजार में उपलब्ध है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.