
मन्दसौर । आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव के तहत मन्दसौर रेडक्रॉस सोसाइटी भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाएगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए रेडक्रॉस के मानसेवी सचिव पीसी वर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को रेडक्रॉस कार्यालय भवन पर प्रातः 7:30 बजे रेडक्रॉस चेयरमैन प्रितेश चावला धवजारोहण करेंगे। तदुपरांत श्री चावला प्रातः 8 बजे रेवास देवड़ा रोड़ स्थित वात्सल्य धाम पर ध्वजारोहण करेंगे। श्री वर्मा ने प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारियों और संचालको सहित स्टॉफजन से समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।