
मन्दसौर । भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा मंदसौर द्वारा सेवा के क्षेत्र में अनेक कार्य किये जा रहे है अनेक पीड़ित व्यक्तियों की सहायता की जा रही है इसी क्रम में जाबिर पिता मोहम्मद हनीफ हाजी गली खानपुरा मंदसौर के इलाज में अधिक खर्च होने से उनकी दवाई एवं आगामी ऑपरेशन के लिए वार्ड क्र 31 के पार्षद प्रतिनिधि राकेश भावसार की अनुशंसा पर रेडक्रास चैयरमेन प्रितेश चावला ने 15000/- की आर्थिक सहायता जारी करी ।