
रियासत कालीन रथ पर सवार होकर सीतामऊ नगर भ्रमण पर निकलेंगी भगवान शिव की शाही सवारी
सीतामऊ(राजेश चौधरी) – सावन के अंतिम सोमवार को सीतामऊ नगर में भव्य सारी शाही सवारी निकाली जाएगी ऐसे में समिति द्वारा जोरो शोरो से तैयारियां की जा रही है। भोलेनाथ की शाही सवारी व नगर भ्रमण के लिए मन्दिर समिति द्वारा इस बार सेकडो वर्ष पुराना रियासत कालीन रथ उपयोग किया जाएगा।
यह रथ धतुरिया भाटी ठिकाने द्वारा 100- 150 से पूर्व बनाया गया था जिसमें वर्षो तक भगवान श्री कृष्ण की झांकी को तैयार कर गाँव मे भ्रमण कराया जाता रहा है। वर्षों पुराना रथ देखरेख के अभाव में थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे छोटी काशी नगरी में भगवान भोलेनाथ के भ्रमण हेतु मन्दिर समिति द्वारा दूरस्थ कराया जा रहा है. मौजूद रथ का उपयोग 8 अगस्त को शाही सवारी में किया जायेगा।