
जगदीश देवड़ा के विस क्षेत्र की पुलिस ने हासिल की 9वीं रैंक**सीएम, डिप्टी सीएम व डीजीपी ने दी बधाई — अधिकारियों के काम की सर्वत्र सराहना
मंदसौर। देशभर के श्रेष्ठ पुलिस थानों की जारी रैंकिंग में मल्हारगढ़ थाना ने मध्यप्रदेश का नाम रोशन करते हुए देश में 9वां स्थान प्राप्त किया है।यह उपलब्धि न केवल मंदसौर जिले के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि इसे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के विधानसभा क्षेत्र के रूप में विशेष महत्व प्राप्त हुआ है।पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाले देवड़ा के आलोचकों के लिए यह उपलब्धि सीधे जवाब की तरह मानी जा रही है, क्योंकि जिन आरोपों को लेकर देवड़ा को बार-बार निशाना बनाया गया, वहीं उनका विधानसभा मुख्यालय राष्ट्रीय स्तर की सूची में आकर चमक उठा।
70 पैमानों पर कठोर मूल्यांकन, मल्हारगढ़ थाना रहा अव्वल
रायपुर में आयोजित 60वीं DGsP/IGsP कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा यह रैंकिंग घोषित की गई।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस थानों की गुणवत्ता मापने हेतु 70 सख्त मानक तय किए थे, जिनमें शामिल थे…
अपराध का ग्राफ
गंभीर मामलों को निपटाने की अवधि
थाने की स्वच्छता
पुलिसकर्मियों का जनता से व्यवहार
दस्तावेज़ीकरण, तकनीकी उपयोग
त्वरित कार्रवाई और निस्तारण दर
इन सभी बिंदुओं पर मल्हारगढ़ थाना उत्कृष्ट पाया गया।
सोलंकी–पंवार की जोड़ी का असर — लगातार कार्रवाई और जनसंपर्क की बदौलत बड़ी उपलब्धि
इस उपलब्धि में एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी और टीआई राजेंद्र पंवार की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है। थाने में— निरंतर कार्रवाई जनता से संवाद और सामंजस्य अपराध नियंत्रण रिकॉर्ड-कीपिंग और व्यवहार सुधार के चलते मल्हारगढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान हासिल की है।
सीएम मोहन यादव बोले गर्व का क्षण’
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर कहा कि “मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने का देश की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त करना अत्यंत गर्व का विषय है। मैं मप्र पुलिस और मल्हारगढ़ की टीम को हृदय से बधाई देता हूँ।” उन्होंने एसपी मंदसौर, थाना स्टाफ तथा अधिकारियों से इस स्तर को कायम रखने की अपेक्षा करते हुए कहा कि“अन्य थाने भी मंदसौर मॉडल से प्रेरणा लेकर श्रेष्ठ कार्य करें।”
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा—‘हमारी विधानसभा का सम्मान, सुशासन की जीत’
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी मल्हारगढ़ थाने की इस राष्ट्रीय उपलब्धि को “गौरवशाली क्षण” बताया।उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह उपलब्धि सुशासन और जनसेवा की दिशा में प्रेरक उदाहरण है।हमारी विधानसभा मुख्यालय के थाने का राष्ट्रीय स्तर पर स्थान पाना गर्वित करता है।”देवड़ा ने मप्र पुलिस, एसपी मंदसौर, अधिकारियों और मल्हारगढ़ टीम को हार्दिक बधाई दी और कहा कि प्रदेश पुलिस देशभक्ति–जनसेवा के मूल्यों के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है।
नुक्ता-ए-नज़र
मल्हारगढ़ की यह उपलब्धि सिर्फ एक थाना रैंकिंग नहीं, बल्कि प्रशासनिक दक्षता, जनसंपर्क, सतत निगरानी और राजनीतिक नेतृत्व की संयुक्त सफलता का उदाहरण है। यह मॉडल प्रदेश के अन्य थानों के लिए भी प्रेरक है।



