नीमच। देष की एकता, अखण्डता और राष्ट्रीयता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को एक नई पहचान और सम्मान देने के लिए हर-घर तिरंगा अभियान के तहत ग्राम धनेरिया (जावद) में ढोंढी पीटकर लोगों को ग्राम के मध्य स्थित चारभुजानाथ मंदिर पर आने के लिए आमंत्रित किया।
मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम के बुजुर्ग, स्त्री-पुरूष एवं बच्चे बडी संख्या में उत्साह के साथ उपस्थित हुए। जादूगर ढोंढूराम (तारापुर) ने बताया कि भारत के हर घर पर तिरंगा लहराए, सरकार का लक्ष्य है कि 13 ये 15 अगस्त के बीच 20 करोड से ज्यादा घरों पर तिरंगा फहराया जाए। इसलिए प्रत्येक नागरिक अपने घरों पर तिरंगा अवष्य फहरावें। जादूगर ढोंढूराम ने उपस्थित ग्रामवासियों को अपने घरों व ग्राम में स्वच्छता रखने, अंधविष्वास से दूर रहने तथा अपने माता-पिता एवं गुरूजनों का सम्मान करने का संदेष दिया व षासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.