
रावत ने किया नप उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण*
सीतामऊ/ शुक्रवार को अनंत चोवदस के शुभ मुहूर्त पर सुमित रावत ने नगर परिषद उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नप अध्यक्ष मनोज शुक्ला, सीएमओ जगजीवन शर्मा, सभापति विवेक सोनगरा, पार्षद राजेन्द्र देतरिया, मुकेश चोरडिया, विजय गिरोठिया, सागर राठौर, कुलदीप सोलंकी, शशिकान्त शर्मा, सुनील बैरागी व नप परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।