मंदसौर। पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष पद के दावेदार राम कोटवानी का जनसंपर्क जारी है, शहर के प्रथम नागरिक रहने के साथ महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके राम जी ने सकल सिंधी समाज के नेतृत्व करने का जो बीड़ा उठाया है वह उल्लेखनीय है, उनके साथ जनसंपर्क कर रहे समाज के सुलझे बंदे, युवा लॉबी और प्रगतिशील समाज के पक्षधर अपील कर रहे है कि समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले मुखी में शासन, प्रशासन तथा समाज जन की समस्याएं पहुंचाने का माद्दा होने के साथ नेतृत्व क्षमता होने चाहिए, ये काम टीम वर्क का है और राम जी के पास अच्छी टीम भी है, साथ ही वरिष्ठजनों का आश्रीवाद भी राम जी को मिला, राम जी का समर्थन कर रहे बंदों का मत है कि रामजी का भविष्य उज्जवल है और वे राजनीति में लंबी रेस के घोड़े है, उनके अनुभवों व नेतृत्व का समाज व समाज जन को लाभ मिलता है तो ये सबके लिए बड़ी उपलब्धि होगी। सिंधी समाज गण राम जी के साथ सतत जनसंपर्क कर रहे है, गौशाला मार्केट, दया मन्दिर रोड साठिया मार्केट, कालाखेत, नई आबादी सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर रहे है, जगह-जगह राम जी को जनसमर्थन व जीत का आशीवाद मिल रहा है, फूल माला पहनाकर समाजजन राम जी का स्वागत कर आशिवाद दे रहे है।
जनसंपर्क के दौरान ब्राह्मण देवता श्री राजेन्द्र जी शर्मा, श्री मनोज जी शर्मा, लाडी लोहाणा सिंधी पंचायत के शहर अध्यक्ष ललित कौतक, उपाध्यक्ष लक्षमण मखीजा, संत कंवरराम रिसोर्ट कालोनी अध्यक्ष श्री मुकेश होतवानी, लाडी लोहाणा सिंधी पंचायत के वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष श्री दिलीप चंदवानी, भारतीय सिंधी सभा के पूर्व युवा अध्यक्ष नितेश सतीदासानी, कैलाश कौतक, स्वतंत्र लेखक परमानंद पारवानी, गोपाल पारवानी, लक्ष्मण रायमलानी, किशोर कोठारी, विनोद कोठारी, पुरूषोत्तम पंजवानी, भगवान मनवानी आदि की उपस्थिति के साथ 2 जनवरी को राम जी के पक्ष में मतदान की अपील की जा रही है।