
आजादी के 75 सालो का उत्सव रामा नगर में भी दिखा रामटेकरी सुदामा नगर में भी दिखा बड़े बालाजी मंदिर परिसर में झंडा वंदन हुआ तथा देश भक्ति के गीत भी गाए गए । झंडा वंदन के दौरान संत राम जी महाराज (रामद्वारा) भी मौजूद थे।
इस दौरान समाज के वरिष्ठ लोग भी मौजूद थे मोहन रामचंदानी दैनिक पाताल लोक के संस्थापक, पूजा रामचंदानी , नरेंद्र राणावत, हनुमंत सिंह राणावत, जसपाल टुटेजा, अर्जुन राणावत, इंदिरा राणावत , कविता विजयवर्गीय, संजय चंद्रावत , हर्ष भार्गव , राजू शर्मा , प्रियांशी रामचंदानी , आस्था रामचंदानी , मुकुल भार्गव, विनीता भार्गव, पंडित प्रियांश शर्मा व अन्य उपस्थित थे।