| मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल जी गुर्जर के नेतृत्व में कल सोमवार को गांधी चौराहा पर नपा कार्यालय भवन के सामने परम पूज्य संत चिन्मयानंदनजी बापू की रामकथा जो कि 29 अगस्त से प्रारंभ हो रही है उसके उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य कलश यात्रा का मंदसौर नपा परिषद के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जरए उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला निर्मला नरेश चंदवानीए रमेश ग्वालाए सत्यनारायण भांभीए निलेश जैनए पार्षदगण दिपक गाजवाए गरिमा भाटी’ भारती धीरज सुनिता नंदलाल गुजरिया शाहिद मेव पिंकी विनय दुबेला राम कोटवानी रेखा सोनी ऐरावाला सभापति प्रतिनिधीगण भाजपा नेता नरेश चंदवानी काजी पटेल प्रितेश चावला राजेश सोनी ऐरावाला हितेश गुर्जर मिलिंद व्यासधनश्याम सोनी जितेन्द्रसिंह दिपाखेडा योगेश गुप्ताअफसर पठान आदि के द्वारा कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। सभी ने संतश्री का माला भेटकर मंदसौर नगर आगमन पर स्वागत किया। सभी नपा के जनप्रतिनिधीयो ने स्वागत के उपरांत कलश यात्रा व चल समारोह में भी सहभागीता की।31 अगस्त को सवंत्सरी व गणेश चतुर्थी पर्व पर मछलीए मटन दुकान बंद रखने का निर्देश जारीए मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर मंदसौर नगर में दिनांक 31 अगस्त को जैन श्वेताम्बर समाज की सवत्सरी पर्व दिगम्बर जैन समाज के प्रर्यूषण पर्व का प्रथम दिवस एवं गणेश चतुर्थी का पर्व होने के कारण मछली व मटन की दुकानो को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रेम कुमार सुमन के हस्ताक्षर से जारी पत्र को मदंसौर नगर के 25 मटन व्यवसासियों व 15 मछली व्यवसायसियो को जारी किया गया है। इस पत्र में नपा परिषद ने सभी मछली व मटन व्यवसासियों से दिनांक 31 अगस्त बुधवार को अपने संस्थान को बंद रखने को कहा गया है। | |