
फिलहाल बारिश का दौर थम गया है। हालंाकि कल से फिर बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। शुक्रवार को तापमान मे तीन डिग्री गिरावट भी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बंगाल की खाडी से सिस्टम तैयार हो रहा है। जिले में तीन दिन पहले तक अच्छी बारिश मिलने के बाद दो दिन से बारिश का दौर थमा हुआ है।मौसम वैज्ञानिक डॉ वेदप्रकाश सिंह ने बताया अभी पश्चिम बंगाल के ऊपर डिप्रेशन बना हुआ है। यह शनिवार को झारखंड व छत्तीसगढ़ के रास्ते से आगे बढेगा। इसका असर शनिवार को पूर्वी मप्र पर ज्यादा रहेगा। उज्जैन संभाग व मंदसौर जिले में रविवार को असर दिखने लगेगा।21 अगस्त को सिस्टम के चलते तेज बारिश मिलेगी। 22 अगस्त को मध्यम बारिश मिलेगी व 23 अगस्त को मौसम साफ होने लगेगा। इसके बाद वापस नया सिस्टम बनेगा। अभी बारिश का एक माह है। ऐसे में मंदसौर में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है।