रतलाम विभाग मे संस्कृत भारती के द्वारा संस्कृत सप्ताह प्रतिवर्ष मनाया जाता है इस बार संस्कृत सप्ताह प्रारम्भ श्रावण शुक्लपक्ष एकादशी से भाद्रपद कृष्णपक्ष तृतीया तक मनाया जायेगा संस्कृत सप्ताह का उद्घाटन कार्यक्रम आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जावरा नगर मे सम्पन्न हुआ, जिसमे कार्यक्रम मे माॅ सरस्वति की पूजन के पश्चात संस्कृत भारती के जिलाध्यक्ष महोदय श्री शान्तिलाल जी शर्मा प्राचार्य श्री हीरालाल जी गरगामा महोदय जावरा नगर संयोजक सुदीप जी भारती जिला विभागसंयोजक गुरूप्रसाद जी शर्मा उपस्थित हुए ,। इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमति श्वेता शर्मा द्वारा किया गया, अध्यक्षशर्मा महोदय द्वारा कहा गया कि ,संस्कार केवल संस्कृत से ही संभव है, भारती जी द्वारा कहा गया की ,संस्कृत जन- जन की भाषा हो,साथ ही प्राचार्य गरगामा जी द्वारा बताया गया की संस्कृत मे वेद, वेदांग, उपनिषद आदि ग्रंथ लिखे हुए है हमे संस्कृत अनिवार्य रूप से सभी को पढ़ना चाहिए। संस्कृत सप्ताह की कार्य योजना व संस्कृत के महत्व के बारे मे विभाग संयोजक गुरूप्रसाद शर्मा द्वारा बताया गया । ,कार्यक्रम मे संस्कृत भारती के सदस्य शिवराज जी तौमर ,राजकुमार जी मीना, श्याम जी, जगदीश जी, ,श्रीमति शीलारानी तौमर व विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.