संधारा।
टीम रक्त दाता समूह के द्वारा सरहद पर रक्षा कर रहे जवानों के लिए रक्षा सूत्र का अभियान चलाया जिसमे गांव संधारा के रॉयल पब्लिक स्कूल, विकास बाल निकेतन व मयूर मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं ओर स्टाफ व गांव की महिलाए, मिलन स्वयं सहायता की बहनों ने अपने फौजी भाईयो के लिए रक्षा सूत्र बनाकर उनकी रक्षा की कामनाएं की साथ में सभी सैनिक जवानों को राखी की शुभकामनाएं प्रेषित की गई इसी के साथ टीम हैप्पी राखी किट भी उन असहाय जरूरतमंद व्यक्ति को वितरित करेगी टीम द्वारा अभी तक 6 वर्षो में निरंतर राजकीय , बॉलीवुड सम्मान भी लिए गए हैं, टीम द्वारा अभी तक 68365 मरीजों को रक्तदान कर जीवन दान देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, टीम झालावाड़ कोटा जयपुर के साथ राजस्थान के 33 जिलों में सक्रिय हैं व देश भर के लगभग 70000 सदस्य टीम के साथ जुड़े हे इस पहल में टीम संस्थापक जय गुप्ता, अनिल शर्मा, संधारा टीम कॉर्डिनेटर मनोज राव, पवन सोनी, हिमांशु राठौर राजकुमार राव, मनोहर नागर, हरिओम सोनी, लकी सोनी का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.