एक दर्जन स्कूली वाहनों पर कार्रवाई
मंदसौर। नियमों को ताक पर रखकर कई स्कूल वाहन दौड़ रहे हैं। क्षमता से ज्यादा बच्चों को बैठाया जा रहा है। जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। हालांकि अब यातायात पुलिस प्रभारी शैलेंद्रसिंह की टीम मैदान में उतर गई। एक मुहिम यातायात पुलिस ने शुरु कर दी है। जिसकी शुरुआत आज से हुई। शैलेंद्रसिंह ने बताया कि सुबह छह से आठ बजे के बीच रेवास देवड़ा केंद्रीय विद्यालय के सामने स्कूल वाहनों की जांच पड़ताल की गई। कुल 31 वाहनों को चेक किया गया। जिसमें 12 में क्षमता से अधिक बच्चे थे। यातायात पुलिस प्रभारी ने बताया कि इन वाहनों को अग्रिम कार्रवाई के लिए तीन बजे तक वाहन और सभी दस्तावेज लेकर यातायात थाने बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.