मंदसौर। शहर में बाइक चोरी की वारदातें नहीं थम रही है। एक बार फिर चोरों ने शहर में दो बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि भूपेंद्र पिता कैलाशचंद्र निवासी कोठारी नगर की बाइक एमपी 14 एमजे 8508 को अज्ञात बदमाश नगरपालिका परिसर से चोरी कर ले गए। इसी तरह से नेहरु बस स्टैंड से अनुराधा पिता भागीरथ निवासी हाफिज कॉलोनी की एक्टिवा एमपी 14 एमएक्स 5139 को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। एक अन्य मामले में सीतामऊ पुलिस ने बताया कि देवीलाल पिता ईश्वरलाल निवासी रावटी की बाइक एमपी 14 एमजेड 9352 को अज्ञात बदमाश फरियादी के घर के सामने से चोरी कर ले गए।