
साजना साथ महिला संघ ने बच्चों को कॉपी व पेन वितरित किये ।
मन्दसौर। ओसवाल लोढ़े साथ साजना साथ महिला संघ ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय किटीयानी में सभी बच्चो को कॉपी, पेन और चॉकलेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर महिला संघ अध्यक्ष ललिता कमल मेहता ने कहा कि लक्ष्य को निर्धारित करके मेहनत और लगन से आप निश्चित ही सफलता प्राप्त कर सकते है। यह जरूरी नहीं है कि केवल महंगे निजी स्कूलों में पढ़कर ही सफलता प्राप्त करके नई ऊँचाईयों को छूआ जा सकता है।
महिला संघ सदस्याओं ने विद्यालय शिक्षकों का भी सम्मान किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन रंजना मेहता, अध्यक्ष ललिता कमल मेहता, सुनीता पामेचा, रेखा डूंगरवाल, रंजना मेहता, शिल्पा मेहता, प्रीति सालेचा आदि उपस्थित थे। आभार महिला संघ सचिव सुनीता पामेचा ने माना।