Wednesday, April 23, 2025
Homeक्राइममेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर ₹30 लाख की ठगी, साइबर...

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर ₹30 लाख की ठगी, साइबर गैंग का आरोपी गिरफ्तार Medical College Admission Scam: ₹30 Lakh Fraud

🚨 Cyber Fraud Alert! मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर ₹30 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। इस बड़े Cyber Crime को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय साइबर गैंग के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने Nagpur और Kolkata में दबिश देकर 6.90 लाख रुपए बरामद किए हैं। गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

कैसे हुई ठगी?

मंदसौर निवासी भारती भावसार ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके बेटे हार्दिक भावसार को Medical College Admission दिलाने के नाम पर ठगों ने ₹30 लाख ऐंठ लिए। लेकिन जब दाखिला नहीं हुआ, तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

कैसे पकड़ में आया आरोपी?

Nagpur में तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने सुरजीत सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे 14 दिन के रिमांड पर भेजा गया और फिर 20 मार्च को जेल दाखिल कर दिया गया।

Kolkata में दबिश देने के बावजूद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई, लेकिन पुलिस ने अहम साक्ष्य जुटाए हैं।

अब तक बरामद राशि: ₹6.90 लाख
बाकी पैसे की रिकवरी जल्द होगी

पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस केस को सुलझाने में मंदसौर पुलिस और Cyber Cell की अहम भूमिका रही। टीम में उपनिरीक्षक संदीप मोर्य, निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

बढ़ते साइबर क्राइम से कैसे बचें?

Admission Scams से बचने के लिए हमेशा Official College Websites से जानकारी लें।
✅ अनजान Callers या Emails पर भरोसा न करें।
✅ किसी भी Payment से पहले डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन करें।
✅ अगर ठगी हो जाए, तुरंत Cyber Crime Helpline (1930) या पुलिस में शिकायत करें।

यह मामला दिखाता है कि कैसे Cyber Fraud Gangs भोले-भाले लोगों को शिकार बनाकर लाखों की ठगी कर रही हैं। लेकिन Police और Cyber Cell की सतर्कता से अपराधी अब सलाखों के पीछे हैं!

#CyberCrime #AdmissionScam #MedicalCollegeFraud

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page