मंदसौर। हुब्बल वतनी के जज्बे और अपने तिरंगे को सलाम करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक आदिल हसन अंसारी एवं जिला विस्तारक प्रमुख शकील खान नूरानी ने सभी मुस्लिम परिवारों से गुजारिश कि है कि अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा लगाएं क्योंकि मुस्लिम समाज किसी समाज से पीछे नहीं है आज हम भी हिंदुस्तान की तरक्की में अपना योगदान बराबर की तरीके से दे रहे हैं इसलिए हिंदुस्तान के अमन-चैन और भाईचारे के लिए हम भी अपने अपने घरों पर हुब्बल वतनी के जज्बे से तिरंगा फहराए।