मंदसौर। एमपीएल 8 का आगाज कल से होने वाला है। इसको लेकर खासी तैयारियां आयोजन समिति की है। साथ ही इस टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह भी क्रिकेट प्रेमियों में है। कल की बात करें तो छह टीमें आपस में भिडेगी। जिसमें एमपीजीबी और बसर सीसी का मुकाबला दोपहर चार बजे होगा। इसके बाद डेयर डेविल्स का मुकाबला एसीटी ११ से छह बजे होगा। इसके बाद कल के अंतिम मुकाबले में डेव भूमि सीसी और टीम ११ भिडेगी।
इस क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण दर्शक घर बैठे एमपी दुनिया के फेसबुक पेज पर जाकर भी देख सकते है ।
इस क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण दर्शक घर बैठे एमपी दुनिया के फेसबुक पेज पर जाकर भी देख सकते है ।