मंदसौर। मिड इंडिया अंडरब्रिज का काम दो माह में पूरा होने की संभावना नजर आ रही है। अंडरब्रिज में पटरी के नीचे से दोनों तरफ एप्रोच रोड के लिये सीसी निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसके बाद फिनिशिंग, वॉल व शेड सहित अन्य कार्य होंगे। वहीं सीवरेज को लेकर नपा को कार्य करना है।
फरवरी 2020 में अंडरब्रिज का काम शुरू हुआ था। इसके बाद कभी भुगतान तो कभी लॉकडाउन और बारिश के काम काम में रूकावट आती रही। इसके कारण अंडरब्रिज एक साल की समय सीमा में पूरा नहीं हो पाया। अब इस वर्ष बारिश के बाद काम में तेजी आ गई है। ब्रिज में एप्रोच रोड के लिये सरिया बिछाए जाने के बाद अब सीसी निर्माण शुरू हो गया है। निर्माण एजेंसी के मैनेजर आबिद खान का कहना है कि डेढ़ से दो माह में अंडरब्रिज निर्माण में सभी कार्य पूरे कर लिये जाएंगे। अभी एप्रोच रोड निर्माण के बाद वॉल एवं शेड का निर्माण बाकी है। इसके अलावा सीवरेज का काम नगरपालिका का करना है। यानि अब किसी तरह की काम में रूकावट नहीं हुई तो संभवत: मार्च माह में मिड इंडिया अंडरब्रिज से वाहनों की आवाजाही प्रारंभ हो जाएगी। जिससे अभिनंदन नगर की 30 हजार से अधिक जनता को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। वर्तमान में अभिनंदन नगर में आवाजाही के लिये गीता भवन अंडरब्रिज मार्ग का एक मात्र रास्ता ही है, जिस पर अधिक यातायात होने से जाम की समस्या से लोग परेशान है।