मंदसौर। पुलिस ने मारपीट और गाली गलौज के मामलों में प्रकरण दर्ज किए है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि विक्रमसिंह पिता मांगुसिंह निवासी अलावदाखेडी के साथ धन्नालाल पिता मांगीलाल, रामप्रसाद पिता मांगीलाल, सुरेश पिता मांगीलाल, महेश पिता मांगीलाल निवासी मोहम्मद पुरा ने मारपीट कर गाली गलौज की। कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रकाश पिता हिरानंद सिंधी निवासी गोल चौराहा के साथ लक्ष्मीनारायण पिता हिरानंद सिंधी, नीरज पिता लक्ष्मीनारायण, सुंदरलाल पिता हिरानंद सिंधी निवासी अभिनंदन ने मारपीट कर गाली गलौज की। पिपलियामंडी पुलिस ने बताया कि इब्राहिम पिता बशीर खाजी न्यारगर निवासी बोतलगंज के साथ जाकीर पिता रफिक निवासी बोतलगंज ने मारपीट कर गाली गलौज की। शामगढ पुलिस ने बताया कि रामप्रताप पिता मांगीलाल निवासी गगासी के साथ मंगलेश पिता गोर्वधन, प्रकाश पिता उंकारलाल, मुकेश पिता भगवान, रेखाबाई पति गोर्वधन निवासी गागसी ने मारपीट कर गाली गलौज की। पुलिस ने मंगलेश की शिकायत पर रामप्रसाद पिता मांगीलाल, ताराबाई पति रामप्रताप, सुगनबाई पति रामप्रताप निवासी गागसी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।