
मंदसौर। पुलिस ने मारपीट और गाली गलौज के मामलों में केस दर्ज किए है। वायडी नगर पुलिस ने बताया कि नाजमीन पति मोहम्मद युनूस निवासी नाहर सेय्यद दरगाह के पास के साथ मोहम्मद युनूस मेवाती पति उस्मान ने मारपीट कर गाली गलौज की। भावगढ पुलिस ने बताया कि संजू पिता रुघनाथ निवासी खजूरिया सारंग के साथ अशोक, मंजू पति अशोक मालवीय निवासी खजूरिया सारंग ने मारपीट कर गाली गलौज की। ग्राम माऊखेडी में सुमित्रा पति जगदीश निवासी माऊखेडी के साथ भैरुलाल पिता रामलाल निवासी माऊखेडी ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। गरोठ पुलिस ने बताया कि रेखाबाई पति सरदार सीकलीगर निवासी बोलिया के साथ मुगरीबाई पति ईशाक निवासी बोलिया सहित एक अन्य ने मारपीट कर गाली गलौज की। इसी तरह से ढाबला मोहन में महेश पिता विष्णुदास के साथ श्यामलाल पिता नागु खटिक निवासी ढाबला मोहन ने मारपीट कर गाली गलौज की।