
मंदसौर। पुलिस ने मारपीट और गाली गलौज के मामलों में केस दर्ज किए है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि नाजिया पति राजू खां निवासी खानपुरा के साथ उसके ससुरालजनों शाहरुख पिता महबूब खान, महबूब पिता बशीर, शहनाज पति महबूब और शाहिद पिता शाहरुख निवासी राशमी जिला चित्तौडगढ ने मारपीट कर गाली गलौज की। पिपलियामंडी पुलिस ने बताया कि मुकेश पिता बाबूलाल निवासी ईशाकपुर के साथ मोहनलाल पिता कारुलाल और जमनालाल पिता रुपनाथ निवासी सगोर ने मारपीट कर गाली गलौज की। इसी तरह से सीतामऊ में मोहनलाल पिता बाबूलाल सेन निवासी भटाना के साथ मुकेश पिता बाबूलाल सेन निवासी ईशाकपुर ने मारपीट कर गाली गलौज की। सीतामऊ पुलिस ने बताया कि कृष्णाबाई पति दशरथ कुमावत निवासी दलावदा के साथ प्रेमबाई पति नाथुलाल, सोरमबाई पति वरदीचंद और नाथुलाल पिता कारुलाल निवासी दलावदा ने मारपीट कर गाली गलौज की। शामगढ पुलिस ने बताया कि सत्यनारायण पिता नग्गी कीर निवासी आवरा के साथ गणेशराम पिता लालचंद, सुरेश पिता लालचंद, बाबूलाल पिता लालचंद और विनोद पिता लालचंद निवासी आवरा ने मारपीट कर गाली गलौज की।