मंदसौर। पुलिस ने मारपीट और गाली गलौज के मामलों में केस दर्ज किए है। दलौदा पुलिस ने बताया कि खेमराज पिता कचरुलाल निवासी गुलियाना के साथ परसराम पिता कचरुलाल निवासी गुलियाना ने मारपीट कर गाली गलौज की। नाहरगढ पुलिस ने बताया कि कैलाश पिता भंवरलाल निवासी बरखेडा डांगी के साथ प्रकाश पिता मोतीलाल निवासी बरखेडा डांगी ने मारपीट कर गाली गलौज की। अफजलपुर पुलिस ने बताया कि मानसिहं पिता चेनसिंह निवासी चिरमोलिया के साथ राहुल पिता जुझारलाल और बद्रीलाल पिता जुझारलाल निवासी चिरमोलिया ने मारपीट कर गाली गलौज की। पिपलियामंडी पुलिस ने बताया कि कमलङ्क्षसंह पिता स्वरुपसिहं निवासी छाछखेडी के साथ रामसिंह पिता नानूराम निवासी नैनोरा ने मारपीट कर गाली गलौज की। इसी तरह से ग्राम चंदनखेडा में वकीलसिंह पिता भारतसिहं के साथ बहादुरसिंह पिता भारतसिहं निवासी चंदनखेडा ने मारपीट कर गाली गलौज की। सुवासरा पुलिस ने बताया कि भैरुलाल पिता विश्राम निवासी जगदी के साथ कुशाल पिता नारायण, राधु पिता नारायण, गोपाल पिता नारायण और प्रकाशबाई पति नारायण निवासी जगदी ने मारपीट कर गाली गलौज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.