मंदसौर। पुलिस ने मारपीट और गाली गलौज के मामलों में प्रकरण दर्ज किए है। वायडी नगर पुलिस ने बताया कि केसरबाई पति राधेश्याम निवासी इंदिरा कॉलोनी और उसके बेटे दिलीप के साथ गोपाल पिता चेनराम निवासी इंदिरा कॉलोनी ने मारपीट कर गाली गलौज की। इंदिरा कॉलोनी में ही मंगनीबार्ठ पति भरत निवासी इंदिरा कॉलोनी के साथ भरत पिता चेनराम निवासी इंदिरा कॉलोनी ने मारपीट कर गाली गलौज की। नई आबादी पुलिस ने बताया कि महेश पिता कंवरलाल निवासी आक्याफत्तु के साथ दिलीप पिता रमेशचंद्र, प्रेमचंद्र पिता मगन, इंदर पिता गोर्वधन, बलवंत पिता रमेश, शिवलाल पिता हिरालाल निवासी आक्याफत्तु ने मारपीट कर गाली गलौज की। दलौदा पुलिस ने बताया कि यशपालसिंह पिता गटटूसिंह निवासी दलौदा के साथ गोलू पिता अमरसिंह, मयंक पिता बद्रीलाल और कालू पिता सुरेश निवासी दलौदा ने मारपीट कर गाली गलौज की। पिपलियामंडी पुलिस ने बताया कि उमेश पिता धर्मचंद निवासी पिपलिया पंथ के साथ शुभम पिता भागीरथ, अजजू पिता अशोक और गुरु शर्मा निवासी पिपलियामंडी ने मारपीट कर गाली गलौज की। सीतामऊ पुलिस ने बताया कि पूजाकुंवर पति मांगुसिंह निवासी नागखजुरी के साथ प्रकाश पिता शंभुसिंह, रेखाकुंवर पति मनोहरसिहं, रानू कुंवर पिता शगुसिहं और भवरकुंवर पति भंवरसिंह निवासी नागखजूरी ने मारपीट कर गाली गलौज की।