मंदसौर। पुलिस ने मारपीट और गाली गलौज के मामलों मेंं प्रकरण दर्ज किए है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि राखी पति दिनेश सत्रावाला निवासी गोल चौराहा और उसके पति के साथ भानुप्रतापसिहं पिता दामोदरसिहं निवासी गोल चौराहा ने मारपीट कर गाली गलौज की। कोतवाली पुलिस ने बताया कि खटिका मोहल्ला में यशपाल पिता विष्णु ग्वाला निवासी बालागंज के साथ अमित नागोरे, राहुल नागोरे और मनीष नागोरे निवासी बालागंज ने मारपीट कर गाली गलौज की। इसी तरह से अमित की रिपोर्ट पर यशपाल ग्वाला, अर्जुनग्वाला और सूरज के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। गरोठ पुलिस ने बताया कि ईश्वरलाल पिता रामनारायण निवासी भीमखेडी के साथ लक्ष्मीनारायण पिता मांगुनाथ, शिवनाथ पिता लक्ष्मीनाथ और सुनील पिता रामनाथ निवासी भामखेडी ने मारपीट कर गाली गलौज की। गरोठ पुलिस ने बताया कि पंकज पिता कालूराम निवासी ढलमु के साथ घनश्याम पिता बापूलाल निवासी ढलमु ने मारपीट कर गाली गलौज की।