
मंदसौर। पुलिस ने मारपीट और गाली गलौज के मामलों में केस दर्ज किए है। दलौदा पुलिस ने बताया कि सुरेश पिता बाबूलाल निवासी दलौदा के साथ बसंत पिता शांतीलाल जैन और तपन पिता शांतीलाल जैन निवासी दलौदा ने मारपीट कर गाली गलौज की। भावगढ पुलिस ने बताया कि श्यामलाल पिता रतन गायरी निवासी चांदाखेडी के साथ प्रकाश पिता नागुलाल निवासी चांदाखेडी ने मारपीट कर गाली गलौज की। अफजलपुर पुलिस ने बताया कि कविता पति जुझारलाल निवासी डिगांव खुर्द के साथ जुझारलाल पिता माधुलाल निवासी डिगाव खुर्द ने मारपीट कर गाली गलौज की। गरोठ पुलिस ने बताया कि सुनीता पिता मनोज नट निवासी फुलखेडा के साथ बीना पिता उमरावसिंह, राहुल पिता उमरावसिंह और जानु पिता उमरावसिंह निवासी फुलखेडा ने मारपीट कर गाली गलौज की।