भावना होतवानी अध्यक्ष जगदीश आडवाणी
कोषाध्यक्ष नियुक्त  मन्दसौर – माँ की श्रध्दा, शक्ति
भक्ति के प्रतीक माँ अम्बे की आराधना के प्रतीक गरबा उत्सव का आयोजन ब
धूमधाम से मनाया जायेगा    उक्त विचार पूज्य सिंधी जनरल
पंचायत के अध्यक्ष राम कोटवानी ने संत कंवरराम रिसोर्ट में संत कंवरराम गरबा
उत्सव समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहे बैठक में शेष महिला सदस्यों के
नाम से पर्ची डाल कर इस वर्ष गरबा अध्यक्ष चुना गया जिसमें   लाट मेसे पर्ची
गोपाल परवानी ने निकाली श्रीमति भावना होतवानी को अध्यक्ष घोषित किया गया एवं
सर्वसमिति कोषाध्यक्ष जगदीश आडवाणी को बनाया गया
 बैठक को नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमति भावना होतवानी ने सम्बोधित  करते हुए
कहा कि जो सच्चे मन से 9 दिन तक मातारानी की सेवा करते उन्हें मन की मुराद
पूरी होती है सब कस्ट दूर होते है।                        बैठक में
कोषाध्यक्ष जगदीश आडवाणी ने कहा कि यह आयोजन सकल सिंधी समाज के सहयोग किया जा
रहा है और सभी समाजजन तन मन से सहयोग करते और इसकी ख्याति लगातार बढ़ रही है
पूरी टीम का प्रयास है कि इस बार ओर भव्य आयोजन हो जिसमे सभी का सहयोग
अपेक्षित है बैठक में श्रीमति ईशवरी आडवाणी ,श्रीमति भारती मूलचंदानी, श्रीमति
रश्मि कौतक , श्रीमति  वर्षा आडवाणी , श्रीमति रीमा कौतक , श्रीमति प्राची
रोचवानी , श्रीमति भारती कौतक,श्रीमति सीमा कोठारी,श्रीमति पूनम
कोठारी,श्रीमति नेहा कोठारी,श्रीमति जयश्री कोटवानी ,श्रीमति जया विशनानी
,श्रीमति डाली कोठारी श्रीमति रिद्धि होतवानी श्रीमति कविता पारवानी , श्रीमति
मनीषा संगवानी,विनोद कोठारी, कैलाश कौतक जगदीश आडवाणी,मनु मूलचंदानी  मुकेश
होतवानी ,गोपाल पारवानी ,नानक राम नंदवानी आदि उपस्तिथ थे
         

Leave a Reply

Your email address will not be published.