तुरकिया । जिला कलेक्टर श्री गोतमसिंह पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, समाजसेवी श्री कृष्णपाल सिंह शक्तावत मूंदेड़ी ने आज मल्हारगढ़ तहसील के डोडिया मीणा में कोरोना काल मे दशरथ रावत के निधन ही जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर श्री शक्तावत द्वारा उनकी पत्नी पूजा रावत तो रोजगार के लिए 21000/- हजार रुपये का सहयोग कर ब्यूटी पालर खोलने पर आज फीता काटकर शुभारंभ किया गया है।
कलेक्टर श्री गोतमसिंह ने कहा सरकार का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोग रोजगार से जुड़े ओर यहाँ डोडिया में एक सप्ताह में कम से कम 10 लोग रोजगार से जुड़े। एसपी श्री अनुराग सुजानिया ने कहा कि महिलाएं आगे आए यहाँ पर कच्ची शराब की शिकायत बहुत मिल रही है। शराब बुराई की जड़ है। महिलाएं आगे आकर शराबियो ओर कच्ची शराब निकालने वालो की जमकर पिटाई करें। प्रशंसा पत्र देंगे।
समाजसेवी श्री शक्तावत ने कहा आपके समाज मे हो रही बुराइयों को खत्म करें। बच्चों को पढ़ा कर अच्छे संस्कार दे और रोजगार से जोड़ने का प्रयास करें।
इस अवसर पर घुम्मकड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह बुन्देला, उपाध्यक्ष शेरसिंह सिसोदिया, डॉ रविन्द्र पाण्डे, संदीप सिंह राठौड़, गोविंद पोरवाल, दिलीपसिंह सिसोदिया, भारत सिंह तोमर, राधेश्याम मारू सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।