मन्दसौर। जिला स्टेडियम प्रबंध कमेटी, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन व ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन के मध्य एक अनुबंध (एमओयू) निष्पादित किया गया। जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन नूतन स्टेडियम स्थित क्रिकेट मैदान का सम्पूर्ण रखरखाव जिला क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से करेगा।

त्रिपक्षीय इस अनुबंध को जिला स्टेडियम प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष व कलेक्टर श्री गौतम सिंह, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री संजीव राव व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री आदित्यसिंह चौहान द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।

अब मैदान के रखरखाव के लिये युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जायेगी। जिला कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री राव से आग्रह किया कि मंदसौर क्रिकेट ग्राउंड पर सुविधाओं को  देखते हुए यहां रणजी स्तर के मैचेस आयोजित किये जाये साथ ही क्रिकेट का एक सेमिनार आयोजित किया जाए जिससे राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट जानकार शामिल हो।

इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार सत्यम, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मुकेश काला, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य डॉ शिवसिंह भाटी, जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा, श्री श्रीवास्तव व श्री ब्रजेश मारोठीया भी  उपस्थित थे।
इस दौरान श्री संजीव राव द्वारा हॉकी एस्ट्रो टर्फ मैदान पर भी खेल गतिविधियों को देखा व सराहना की तथा हाकी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.