गुजरात सरकार ने श्रीमद भागवत गीता को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कक्षा 6 से इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम का हिस्सा बनने पर मंजूरी दी है ।
भागवत गीता न ही केवल एक महा पुराण है पर जीवन को समझने का एक जरिया भी है भागवत गीता कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म का पड़े वो जीवन को अलग नजरिए से देखने लगता है , गुजरात जैसे मध्य प्रदेश शासन को भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए
जनता ब्लॉग जनता की समस्या, सुझाव समाधान और आम आदमी से जुड़े सारे मुद्दो को आवाज देने की एक कोशिश है ।
—एनडी वैष्णव