
मंदसौर। मल्हारगढ थाना अंतर्गत जेतपुरा में चोरों ने एक मकान पर हाथ साफ किया। जहां से नकदी और अन्य सामान चोर ले गए। मल्हारगढ पुलिस ने बताया कि आदेशदास पिता प्रहलाददास निवासी जेतपुरा के घर पर चाोरों ने प्रवेश किया। यहां से चोर एक मोबाईल, एक बाइक और दस हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज किया है।