
ठेकेदार ने अप्रैल में नृसिंहपुरा वार्ड 36 क्षेत्र की मुख्य सडक़ सहित गलियों की सडक़ो की भी खोदाई की थी। इसके बाद ठेकेदार ने लाइन बिछाने का काम बहुत धीमी गति से किया। खोदाई होने के बाद से ही यहां के रहवासियों की परेशानियां शुरू हुई थी। जो अब तक बनी हुई है। पाइप लाइन बिछाने के बाद मार्ग पर सीसी निर्माण का कार्य होना है, लेकिन लाइन बिछाने का काम होने के बाद अभी तक टूट-फूट व अन्य कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं। इसके कारण सडक़ निर्माण में देरी हो रही है। बरसात का दौर चल रहा है, लाइन के लिए खोदी गई सडक़ो पर मिट्टी पड़ी थी। वर्षा होते ही मिट्टी से कीचड़ हो गया है। इसके कारण रहवासियों की परेशानी बढ़ गई है। पैदल चलना तो दूर पैर रखना भी मुश्किल हो रहा है। सडक़ निर्माण कर रहे ठेकेदार का कहना है कि पाइप लाइन के काम में देरी हो रही है हम तो एक सप्ताह में सडक़ का निर्माण पूरा कर देंगे। वहीं परेशान हो रहे नागरिकों का कहना है कि ग्रीष्म ऋतु में जब पाइप लाइन का काम शुरू हुआ था, उस समय हमने जल्द काम पूरा करने के लिए नपा के अधिकारियों से कहा था, वर्षा में दिक्कते होगी यह भी बताया था, लेकिन नगरपालिका के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। जब पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ था उस समय भी क्षेत्र के नागरिक यह मांग करते रहे कि लाइन का काम जल्द पूरा किया नहीं तो बरसात के दिनों में बहुत परेशानियां होगी और ठीक वहीं हो रहा हैं।
नरसिंहपुरा में चारो तरफ खुदा ही खुदा, ठेकेदार की लेटलतीफी से अवाम दुखी