मंदसौर। मंदसौर – दलोदा मार्ग पर राधा स्वामी सत्संग पंडाल के सामने भयंकर एक्सीडेंट हुआ और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक का नाम किशन लवाणी पता मंदसौर बताया जा रहा है ।
इस घटना में ध्यान देने वाली बात शासन द्वारा उस रोड पर स्पीड लिमिट सेट होने के बावजूद कोई नज़र रखने वाला पुलिस प्रशासन द्वारा कोई मौके पर नहीं होता है, उसी रोड पर सेंट थॉमस स्कूल भी है जीस से दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है , इतिहास अपने आप को दुहराएं उससे पहले ही अगर प्रशासन और जनता सतर्क हो जाएं तो ऐसी कई दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है ।