मन्दसौर। मंदसौर टेलर एसोसिएशन के 24 वर्ष पूर्ण कर 25 वे वर्ष मे प्रवेश होने पर एसोसिएशन का वार्षिक समारोह कुमावत धर्मशाला पर आयोजित किया गया। समारोह में एसोसिएशन द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान भी किया।
समारोह में सर्वानुमति से एसोसिएशन की नवीन कार्यकारीणी गठित की गई जिसमें मंदसौर टेलर एसोसिएशन के संस्थापक व संरक्षक रामचन्द कुरारिया, परामर्शदाता नरेंद्र मकवाना, परामर्शदाता नीलमचंद भावसार, अध्यक्ष जगदीश गेहलोत, उपाध्यक्ष अमित चौहान, कोषाध्यक्ष देवेंद्र खत्री, सचिव चंद्रशेखर आसेरी, सहसचिव जितेन्द्र खींची, सहसचिव अयाज अली , संघटन मंत्री हुक्मचंद पंवार,  मीडिया प्रभारी रुपेश परमार, कार्यसमिति सदस्य रवि पटेल, किशोर देवड़ा, राजेश माली, मुकेश माली , किशोर भाटिया, राधेश्याम जटिया, हेमंत प्रजापति, सुभाष कुमावत, अंकित खींची, कपिल चौहान को बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.