कल से ही बारिश शहर को बाय बोलने को अभी राजी नहीं लगती मौसम विशेषज्ञो की माने तो प्रदेश में एक और हफ्ते भर तक चलेगी । शिवना नदी उफान पर है बड़ी पूल डूब गई और पशुपतिनाथ का अभिषेक फिर शिवना ने किया ।
ये बारिश क्लाइमेट चेंज की ओर इशारा तो करते ही है पर हमारे जल स्त्रोतों की दूरदशा भी दिखाते है न के बराबर रहे प्रदूषित नाले जो किसी जमाने मे नदी में पानी आवक का जरिया थे ।
रेड अलर्ट पर है मंदसौर जिला?
अनुमान लगाया जा रहा है की अगले एक हफ्ते प्रदेश में ये हाल ही रहने वाला है।