
मंदसौर। स्टेशन रोड से गांधी चौराहा तक बाइक सवार लूटेरे सक्रिय है। लगातार बदमाश लोगों के मोबाईल को निशाना बना रहे हैं। पहले भी एक मामला सामने आया था। जब मोबाईल पर बात करते हुए चल रहे युवक से बाइक सवार मोबाईल झपटकर ले गए। इस मामले में शिकायत पुलिस ने दर्ज नहीं की। इसके अलावा मामले को गंभीरता से भी नहीं लिया गया। इसके बाद एक और मामला सामने आया है।
पुलिस की बाइक सवार लूटेरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद है। एक बार फिर बदमाशों ने उत्कृष्ट स्कूल के पास मोबाईल लूट की वारदात को अंजाम दिया। यहां सागरसिंह नामक युवक मोबाईल हाथ में लेकर चल रहा था। इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश तेजी से निकले और मोबाईल छिनकर ले भागे। इस मामले में लिखित में शिकायत पुलिस को की गई है। इसके पहले भी नाहटा चौराहा के नजदीक इसी रोड पर एक ऐसा ही मामला एक माह पहले आया था। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से नहंी लिया। जबकि सीसीटीवी कैमरे खंगालने से कहीं न कहीं आरोपियों तक पहुंचा जा सकता था। खैर इस मामले में भी पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।