मंदसौर। लंपी वायरस का प्रभाव कम होने का नाम नहंी ले रहा है। संक्रमित गोवंशों का आंकड़ा भी1335 तक पहुंच गया है। वहीं आधे से अधिक गांवों में लंपी पहुंच चुका है। वहीं इसकी रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार और फील्ड में विभागीय अमले और अधिकारियों की अनुपस्थित लापरवाही बया कर रही है। जिले में ढाई लाख गोवंश है लेकिन अब तक सिर्फ 37 हजार का ही वैक्सीनेशन हो पाया है। राजस्थान सीमा से सटा होने के कारण मंदसौर जिला प्रदेश में हाईअलर्ट पर है। खुद सीएम कई बार समीक्षा कर चुके है, लेकिन विभाग अब भी फील्ड में गोवंशों की स्थिति देखने के बजाए अपने दफ्तर में बैठकर सिर्फ आंकड़े ही जुटा रहा है। इसके साथ ही जब राजस्थान के अलावा रतलाम जिले में लंपी का संक्रमण जब पैर पसार रहा था तब पशुपालन विभाग गोवंशों की सुरक्षा और पशुपालको से लेकर गोशाला संचालको को सलाह व सावधानी देने के बजाए अपने दफ्तर में आराम फरमा रहा था। इसी का नतीजा है कि अब जिले में लंपी पीक पर है और बेकाबू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.