Wednesday, April 23, 2025
HomeNEWSमंत्री विजय शाह को धमकी देने वाला आरोपी हिरासत में, पुलिस की...

मंत्री विजय शाह को धमकी देने वाला आरोपी हिरासत में, पुलिस की कड़ी कार्रवाई Minister Shah got Death Threat

मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले में बड़ा मामला सामने आया है, जहां जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह (Kunwar Vijay Shah) को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपी मुकेश दरबार (Mukesh Darbar) को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया है।

कैसे मिली मंत्री को धमकी?

जानकारी के मुताबिक, आरोपी मुकेश दरबार, निवासी रजूर (Rajur) ने हरसूद के पार्षद गोलू बौरासी (Golu Bourasi) को फोन कर मंत्री विजय शाह, उनके निज सहायक अजय श्रीवास्तव (Ajay Srivastava) और बीजेपी नेता संतोष सोनी (Santosh Soni) पर फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए गोली मारने की धमकी दी।

मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी की फोन रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया (Threat Call Viral on Social Media) पर वायरल हो गई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।

गांव बना छावनी, पुलिस अलर्ट पर

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आरोपी के गांव रजूर (Rajur) को छावनी में तब्दील कर दिया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल (Police Deployment in Khandwa) की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके।

पुलिस कर रही गहराई से जांच

फिलहाल, खंडवा पुलिस (Khandwa Police) आरोपी से पूछताछ कर रही है और धमकी के पीछे की पूरी साजिश की जांच में जुटी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी ने धमकी देने की यह हरकत किसी दबाव में की या किसी साजिश के तहत।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page