
मंदसौर। तालाब में उतरी भैंस को बचाने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। मामला रतनलगढ और डिकेन के बीच करेल के तालाब का है। मिली जानकारी के अनुसार यहां एक भैंस पानी में उतर गई। इसके बाद उसे बचाने के लिए घीसालाल पिता भूरालाल निवासी मेघपुरा पानी में उतर गया। गहरे पानी में जाने के बाद डूबने से उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाला गया।