कलेक्टर गौतम सिंह एवँ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के डायरेक्शन में आज फिर सुबह सुबह प्रशासन अमला हुआ मुस्तैद अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु वायडीनगर थाना अंतर्गत के ग्राम भुनियाखेड़ी में संसाधनों के साथ पहुची, मिली जानकारी के अनुसार लगभग 1.11 हेक्टयर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है उक्त भूमि पर दो लोगो द्वारा राजू उर्फ मंजूर, अनवर पिता स्माईल गुची द्वारा बेश कीमती लभगभ 10 करोड़ से अधिक कीमती भूमि पर अवैध कब्जा खेती की जा रही थी एवं एक मकान का निर्माण भी कर लिया गया था जिसे हटाया जा रहा है कार्यवाही के दौरान एसडीएम बिहारी सिंह, तहसीलदार मुकेश सोनी, पटवारी गण, वायडीनगर थाना पुलिस बल मौके पर मौजूद है