मंदसौर। भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। यहां दिन के साथ रात का अधिकतम तापमान भी 25 डिग्री के पार पहुँच गया है । दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री पहुंच गया है। बुधवार को तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया ,वहीं रात का अधिकतम तापमान भी 25.2 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में एक बार फिर गर्मी के तेवर तीखे होने जा रहे हैं। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है । वहीं,का रात का तापमान भी 24 डिग्री से अधिक बना हुआ था। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री और रात का अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच गया है ।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस हफ्ते में एक बार फिर गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे। वहीं लू चलने के भी आसार बने हुए हैं।