
भानपुरा।
विगत आठ वर्षों से भानपुरा नगर मैं देवसेना गौ रक्षा समिति द्वारा निरंतर रूप से गौ माता के इलाज करने मे अपनी नि: स्वार्थ सेवाएं देती आ रही है नगर मैं कहि भी गौ माता बीमार अवस्था मे घायल अवस्था मे मिलती है तो समिति के सदस्य पहुँच कर हर संभव मदद करते आरहे है गौ रक्षा समिति की इसी निस्वार्थ भाव को देखते हुए झालावाड़ के पाटन गौ सेवा समूह द्वारा सहयोग प्रदान कर गौ माता को खड़ी करने के लिए सहयोग स्वरूप मशीन प्रदान की । गौ सेवा समिति सदस्य बंटी गुर्जर , धीरज गुर्जर द्वारा बताया गया कि विगत वर्षों से गौ माता की सेवा के लिए समिति संकल्पित है एवम नगर मैं कहि भी गौ माता बीमार या घायल अवस्था अवस्था मे मिलती है तो गौ रक्षको द्वारा नि:स्वार्थ भाव से सेवा की जाती है।