मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के ओपरेशन प्रहार के तहत पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अनुराग सुजानिया के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ एवं कार्यवाही हेतु मुहीम चला रखी है, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर साहब एवं एसडीओपी गरोठ फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी. अवनीश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में दिये गये दिशा निर्देशों से उनि बलवीरसिंह यादव एवं टीम द्वारा मुखबिर सुचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ 2 किलो 600 ग्राम अफीम व एक बिना नम्बर कि हिरो होण्डा पैशन प्ल्स मो.सा. जप्त की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 28.04.2022 को उनि बलवीरसिंह यादव को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जो एक बिना नम्बर की लाल रंग की हीरो होण्डा पैशन प्ल्स मो.सा. से एक काले रंग की प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक अफीम लेकर उक्त थैली को मो.सा. के बीच में रखकर गरोठ तरफ से होते हुए झालावाड़ तरफ जाने वाले है। जिन्हे तत्काल घेराबंधी कर पकड़ा जा सकता है जो मुखबीर सुचना पर विश्वास कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी कृपालसिंह पिता करणसिंह सिसोदिया जाती सो. राजपूत उम्र 27 साल निवासी कुण्डिया थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान व मोहनसिंह पिता दुल्हेसिंह सिसोदिया जाती सो. राजपूत उम्र 65 साल निवासी गुनाई थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान को एक बिना नम्बर की लाल रंग की हीरो होण्डा पैशन प्ल्स मो.सा. पर अवैध मादक पदार्थ अफीम ले जाते हुए पकड़ा जो आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से 2 किलो 600 ग्राम अफीम मय मो.सा. के कुल किमती 430000 रूपये को जप्त किया गया जो थाना भानपुरा पर अपराध क्र. 167/2022 धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी:- कृपालसिंह पिता करणसिंह सिसोदिया जाती सो. राजपूत उम्र 27 साल निवासी कुण्डिया थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान व मोहनसिंह पिता दुल्हेसिंह सिसोदिया जाती सो. राजपूत उम्र 65 साल निवासी गुनाई थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान।
फरार आऱोपी:- 1 शिवसिंह निवासी छान जिला झालावाड़ राजस्थान
जप्त मश्रुका:- भानपुरा पुलिस द्वारा एक आरोपी से एक बिना नम्बर की हिरो होण्डा पैशन प्लस मो.सा. किमती 40,000 रूपये व 2 किलो 600 ग्राम अफीम किमती 390000 रूपये जप्त किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव, उनि बलवीरसिंह यादव, उनि रितेश नागर, सउनि गेंदाल पलासीया, आर 891 हेमन्त पाटीदार, आर 118 प्रेमकुमार रावत, आर 244 बाबुलाल अहीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।