कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने किसान का माना आभार

मंदसौर 21 जून 22/ मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के गांव सादलपुर के किसान श्री शुभम चेतराम पाटीदार ने अपनी होशियारी एवं समझ से मगरमच्छ के लगभग 30 बच्चों को जीवनदान दिया। उन्होंने वन विभाग को सूचित करके, इन सभी बच्चों को चंबल नदी में सुरक्षित छुड़वाया। इस संबंध में किसान ने कलेक्टर श्री गौतम सिंह को भी सूचना दी, जिस पर कलेक्टर ने किसान का आभार माना। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे किसानों से सभी नागरिकों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने वन्यजीवों की रक्षा करके बहुत बड़ा काम किया है।

किसान श्री पाटीदार का कहना है कि मगरमच्छ के लगभग 30 बच्चे दिनेश पिता लक्मीचंद पाटीदार के खेत पर बनी हुई डबरी में मिले थे। और उन को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा ना मेरी पहली प्राथमिकता थी। इस बात को मैंने कलेक्टर श्री गौतम सिंह को अवगत कराया। उन्होंने वन विभाग के माध्यम से रेस्क्यू करवा कर उनको चंबल नदी तक छुड़वाने में मेरी मदद की। किसान कहता है कि अगर यह इसी स्थान पर बड़े होते हैं तो भविष्य में ग्रामीण जनों एवं गांव के मवेशियों के लिए ये जीव खतरा हो सकते थे। अतः समय रहते इन सभी जीवों को उचित जगह पहुंचा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.