
पिपल्या जौधा() रविवार को दिन मैं भाजपा पिछड़ा मोर्चा बुढ़ा मंडल द्वारा बालाजी मंदिर परिसर पिपल्या जौधा मे वृक्षारोपण किया गया जिसमें मोके पर सुनिल योगी मंडल प्रभारी, महेश जुनवाल अजा मोर्चा अध्यक्ष,सुभाष गंगवाल,बाबुलाल धाकड़ पिछड़ा मोर्चा बुढ़ा मंडल अध्यक्ष, सुनिल शर्मा भाजपा मंडल महामंत्री, मुंशी माली,कमलसिंह, कन्हैयालाल पाटीदार, मुकेश शर्मा, परमेश्वर धाकड़,गोवर्धन सिंह, निर्भयसिंह ने मिलकर वृक्षारोपण कर ईन्हें जिवित रखने का प्रण लिया बाबुलाल धाकड़ ने बताया कि हमे वृक्षों की देखभाल करनी चाहिए पेड़ हमे स्वच्छ हवा व ठंडी छाया प्रदान करते हैं।
Attachments area